EducationSports

अल्मामातेर के निशानेबाज ने पंजाब में जीते 2 गोल्ड मेडल

बरेली : अल्मामातेर डे कम डे बोर्डिंग स्कूल के अधिकांश सिंह ने पंजाब के शहर मोहाली में 31 मार्च से 02 अप्रैल तक आयोजित हुई शूटर्स सुपर कप साल्वों शूटिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किए ।
10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 12 ब्वॉयज कैटेगरी में अधिकांश सिंह ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 400 में से 369 का स्कोर कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
साथ ही प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल (NR) चैम्पियन ऑफ चैंपियन के टॉप 8 में जगह बनाई और फाइनल मैच में टॉप 4 में रहे मैच के लास्ट 8 शॉट के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया ।
10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 12 ब्वॉयज कैटेगरी की टीम स्पर्धा में अधिकांश ने दूूसरा गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि वर्ल्ड कप गोल्ड मेडलिस्ट, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, अर्जुन अवॉर्डी, राइफल शूटर अंजुम मोदगिल और प्रतियोगिता के आयोजक और इंटरनेशनल शूटर और सालवो शूटिंग क्लब के अध्यक्ष पंजाब स्टेट राइफल एसोसिएशन के सह सहयोग द्वारा अंकुश भारद्वाज ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था।
इस शूटिंग प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित पूरे देश से करीब 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
अधिकांश सिंह के मेडल जीतने की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासक कैप्टन राजीव ढींगरा,प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम और उप्रधानाचार्य श्री शुभेंद दत्ता ने अधिकांश की इस उपलब्धि बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
Event Services