प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संकट से मुकाबला करता राष्ट्र विषय पर सेमिनार आयोजित
लखनऊ 24 जून 2021, भारतीय जनता पार्टी ने कोविड-19 की चुनौती तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संकट से मुकाबला करता राष्ट्र विषय पर सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार में पार्टी के राज्यमुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुनील बंसल जुडे़ जबकि बेबिनार के माध्यम से राष्ट्रीय महामंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व प.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन करके सेमिनार का शुभारम्भ किया।
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि 24 मार्च को देश पूर्ण लाॅकडाउन के साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग तथा ट्रिटमेंट पर काम किया और इसी का परिणाम है कि तब के समय कोविड जांच के लिए पूरे देश में केवल एक लैब थी वहीं आज देश में 4000 लैब बन चुकी है और देश के पास प्रतिदिन 20 लाख टेस्टिंग की क्षमता है। उन्होंने कहा कि कोविड के पहले चरण में विपक्ष ने कहा कि लाॅकडाउन क्यों लगाया गया और दूसरे चरण में उसी विपक्ष ने कहा कि क्यों नहीं लगाया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण मे लाॅकडाउन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के ढांचे को मजबूत करने के लिए लगाया गया।
श्री यादव ने कहा कि आज तक 27 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 21 जून को एक ही दिन में 85 लाख लोगों को टीका लगाया गया। यह तब संभव हो सका जब मोदी सरकार ने कोविड के पहले चरण में ही टाॅस्कफोर्स का गठन किया जिससे हम वैक्सीनेशन में अग्रिम स्थिति में पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कोविड से देश का सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र प्रभावित हुआ साथ ही रोजगार भी प्रभावित हुए। इसकी भरपाई के लिए सरकार ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकैज की घोषणा की।
श्री यादव ने कहा कि सरकार ने कोविड से लड़ने के लिए विभिन्न आयाम तय किए। उन्होंने कहा कि महामारी से लडने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र की मजबूती आवश्यक है। जिसके लिए सरकार ने स्वास्थ्य बजट में 133 फीसदी की बढ़ोत्तरी करके 2 लाख 23 हजार करोड़ का स्वास्थ्य बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए 5 लाख करोड़ आधारभूत ढांचे में निवेश के लिए निर्धारित किए।
उन्होने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में गरीब व्यक्ति को कोविड के दूसरी लहर में भी मुफ्त राशन वितरण की व्यवस्था की। अनेको परिवारों कोरोना महामारी के दौरान अकाल मृत्यु के कारण उनके बच्चे अनाथ हो गए, इन अनाथ बच्चों के लिए पीएम केयर फण्ड द्वारा फिक्सड डिपाजिट तथा बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा तथा ड्रेस, पाठ्यपुस्तकों की व्यवस्था तथा आयुष्मान योजना के माध्यम से इलाज की चिन्ता से मुक्ति दिलाने का एक सार्थक प्रयास किया गया।
श्री यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोविड काल में राजनीति की परिभाषा को बदलने का काम किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल ने प्रदेश में कोरोना के पहले तथा दूसरे चरण में लगातार सेवा कार्यों के माध्यम से जनसरोकार से जुड़ने की कार्ययोजना तैयार की और उसका सफल क्रियान्वयन किया। राशन वितरण, रक्तदान, मास्क वितरण, जरूरतमंदो को भोजन, सेनेटाइजर वितरण तथा लोगों को इलाज उपलब्ध कराने का काम पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यो के माध्यम से राजनीति लोगों के साथ संवेदना के साथ जुड़ने का विषय बनी। संवेदना के साथ राजनीति की शुरूआत भारतीय जनता पार्टी की अन्य राजनीतिक दलों को विशिष्ट देन है। उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार ने सेवा कार्यो में जुट कर प्रदेश में 73 हजार निगरानी समितियों के द्वारा 4 लाख सदस्यों के माध्यम से घर-घर स्क्रीनिंग व टेस्टिंग अभियान चलाया जिसकी प्रंशसा डब्लूएचओ ने भी की है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन के संकट को भी दूर करते हुए रिकार्ड स्तर पर क्षमता को बढ़ाने का काम हुआ है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं कोविड ग्रस्त रहे लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आते ही ग्राउण्ड जीरो पर जा कर काम किया।
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा कोरोना काल में भ्रम का वातावरण पैदा करने का काम किया गया। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट को लेकर कार्य किया। पीएम केयर फण्ड द्वारा सभी जिलो में वेंटिलेटर से लेकर आईसोलेशन बेड, आक्सीजन कंशनटेªटर तथा सिलेण्डर की बडे पैमाने पर व्यवस्था की। जहां एक तरफ दुनिया कोरोना काल में समस्या का समाधान खोजने का काम कर रही थी। वहीं विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी समाधान में समस्या के रिसर्च में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि वास्तविक रूप से विपक्ष समस्याजीवी है जो समस्या बोता है, समस्या की फसल उगाता है।
सेमिनार का संचालन पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री अनूप गुप्ता ने किया तथा आभार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दयाशंकर सिंह ने व्यक्त किया। इस दौरान सेमिनार अभियान के सदस्य प्रदेश मंत्री अंजुला माहौर, रामचन्द्र कन्नौजिया तथा प्रदेश के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601