JyotishNational

कोरोना वैक्सीन दान में देके देवता समान बना भारत!

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही दुनिया में कोरोना वैक्सीन डोज देना शुरू कर दी है। इस संकट के घड़ी में भारत ने भी दो टीकों के साथ वैक्सीन डोज देना शुरू कर दी और अपने पड़ोसी देशों की मदद के लिए पीछे नहीं हटा है।

भारत अपने पड़ोसी देशों अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव और मॉरीशस को कोरोना वैक्सीन की 10 मिलियन यानी 1 करोड़ खुराक दान कर सकता है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है, जिसके बाद 16 जनवरी से भारत में टीकाकरण अभियान चल रहा है।

हमारी सहयोगी वेबसाइट उज्जवल प्रभात के मुताबिक, सरकार की योजनाओं से अवगत तीन लोगों ने कहा कि भारत उन देशों को कोरोना टीकों की लगभग 10 मिलियन (1 करोड़) खुराक का दान करने पर विचार कर रहा है, जिनके साथ उसके मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। देश में अपने हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन की जरूरतों के बावजूद भी भारत डिप्लोमेटिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए इस पर विचार कर रहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि भारत सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की करीब 10 मिलियन खुराक अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, लंका, मालदीव, मॉरीशस और सेशेल्स जैसे देशों को दान कर सकता है।

इस प्रकार पड़ोसी देशों की मदद कर भारत मानवता धर्म व अपनी डिप्‍लोमेसी को भी एक नया आयाम दे रहा है।

Related Articles

Back to top button
Event Services