लखनऊ में एचएसबीसी इंडिया की नई शाखा का उद्घाटन

समृद्ध, एचएनआई, यूएचएनआई और एनआरआई ग्राहकों को मिलेगा वेल्थ सेवाओं का लाभ
लखनऊ। एचएसबीसी इंडिया ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया। यह बैंक के देशव्यापी रणनीतिक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इस वर्ष 20 नई शाखाएँ खोलने की अनुमति मिलने के बाद, लखनऊ शाखा एचएसबीसी की भारत में 30वीं शाखा बन गई है।
उत्तर प्रदेश तेजी से एक उभरते वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। मजबूत आधारभूत ढांचे, तेज़ आर्थिक गतिविधियों और बढ़ती विकास संभावनाओं के चलते लखनऊ भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित कर रहा है। नई शाखा के माध्यम से एचएसबीसी समृद्ध, एचएनआई, यूएचएनआई और एनआरआई ग्राहकों के लिए वेल्थ मैनेजमेंट और प्रीमियम बैंकिंग सेवाओं को और सुदृढ़ करेगा।
शाखा उद्घाटन अवसर पर एचएसबीसी इंडिया के हेड – इंटरनेशनल वेल्थ एंड प्रीमियर बैंकिंग, संदीप बत्रा ने कहा कि राज्य में तेज़ आर्थिक विकास और बढ़ती संपत्ति सृजन के कारण घरेलू और वैश्विक कंपनियों की रुचि लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत के अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बैंक के रूप में एचएसबीसी अपने ग्राहकों को भारत और वैश्विक स्तर पर अवसरों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और लखनऊ शाखा इसी दिशा में एक अहम पहल है।

इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने एचएसबीसी इंडिया और अक्षय पात्र फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित सोलर-पावर्ड एडवांस्ड किचन एवं वितरण केंद्र का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल पीएम पोषण योजना और राज्य के मिड-डे मील कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी व टिकाऊ बनाएगी।
एचएसबीसी इंडिया ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर लखनऊ में कम आय वर्ग के छात्रों के लिए स्कूल पोषण कार्यक्रमों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई, जिसकी उपमुख्यमंत्री ने सराहना की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में तेज़ी से हो रहे विकास और वैश्विक बैंकों की बढ़ती आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।
लखनऊ शाखा के जुड़ने के साथ एचएसबीसी का नेटवर्क अब देश के 18 शहरों में 30 शाखाओं तक पहुँच गया है। बैंक पिछले 170 वर्षों से भारत में अपनी सशक्त उपस्थिति बनाए हुए है। हाल ही में एचएसबीसी ने अमृतसर, इंदौर और वडोदरा में भी नई शाखाएँ शुरू की हैं।
एचएसबीसी इंडिया आने वाले समय में भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, फरीदाबाद, जालंधर, कानपुर, लुधियाना, मैसूरु, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, पटना, राजकोट, सूरत, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम में नई शाखाएँ खोलने की योजना बना रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




