Page 3

फीनिक्स यूनाइटेड, बरेली में शुरू हो रहा है ‘फीनिक्स वेडिंग फेस्ट’ — शादी की शॉपिंग का सबसे बड़ा अवसर

बरेली, 14 नवंबर 2025। शादी के सीजन की शुरुआत के साथ फीनिक्स यूनाइटेड बरेली ने ‘फीनिक्स वेडिंग फेस्ट’ शॉपिंग फेस्टिवल की घोषणा की है। यह विशेष आयोजन 15 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल की अनोखी रेंज शॉपर्स के लिए उपलब्ध रहेगी। फेस्टिवल के दौरान ग्राहकों को आकर्षक इनाम और विशेष ऑफर्स का लाभ भी मिलेगा।

फीनिक्स यूनाइटेड ने शहरवासियों के लिए खास ऑफर पेश करते हुए बताया कि ₹9,999 की खरीदारी पर एक सुनिश्चित गिफ्ट दिया जाएगा, जबकि दो लकी ग्राहकों को सफारी लगेज की ओर से ₹5,000 के गिफ्ट वाउचर मिलेंगे। “योर जर्नी टू द परफेक्ट वेडिंग स्टार्ट्स हियर” थीम पर आधारित यह फेस्ट विशेष रूप से उन लोगों के लिए आयोजित किया गया है जो अपनी शादी की तैयारियों को बेहतरीन बनाना चाहते हैं।

वेडिंग फेस्ट के दौरान श्रीराम एंड सन्स, मोहनलाल सन्स, रेमंड, लाइफस्टाइल, वुडलैंड, नायका, वीआईपी, बीबा, मैडम और शुगर जैसे प्रमुख ब्रांड्स पर विशेष ऑफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध रहेंगे। फीनिक्स यूनाइटेड का यह आयोजन न सिर्फ शॉपिंग का अवसर है, बल्कि एक संपूर्ण वेडिंग अनुभव भी प्रदान करता है। परिधान, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स और एक्सेसरीज़ की विस्तृत रेंज एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।

फेस्टिवल के बारे में फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के रिटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन ने कहा कि फीनिक्स वेडिंग फेस्ट का उद्देश्य ग्राहकों को एक यादगार शॉपिंग अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि बरेली और आसपास के क्षेत्र के ग्राहक इस आयोजन को पूरे उत्साह के साथ अपनाएंगे और अपनी शादी की तैयारियों को खास बनाएंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button