Entertainment

मेघा रे ने चोट के बावजूद नहीं रोकी शूटिंग, दिखाया जज़्बा

टीवी शो की चमक-दमक के पीछे कलाकारों का असली जुनून और मेहनत छिपा होता है। इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला सन नियो पर प्रसारित हो रहे लोकप्रिय शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ की मुख्य अभिनेत्री मेघा रे (दिव्या का किरदार) के साथ।

शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते समय मेघा रे के एंकल में गंभीर चोट लग गई। लेकिन दर्द और गिरने की तकलीफ़ के बावजूद उन्होंने शूटिंग बीच में रोकने से इनकार कर दिया और पूरा सीन पूरा किया।

मेघा ने बताया, “एक्शन सीक्वेंस के दौरान मुझे दौड़ना और पंच मारना था। अंधेरा था और साड़ी पाँव में फँस गई। मैं ज़ोर से गिरी और एड़ी में चोट लग गई। दर्द बहुत था, लेकिन वहीं क्रेप बैंडेज बाँधकर अगले दो घंटे तक शूटिंग जारी रखी। मुझे लगा इतना बड़ा सीन अधूरा छोड़ना ठीक नहीं होगा। इतने लोगों की मेहनत लगी थी, तो मैं किसी का समय बर्बाद नहीं करना चाहती थी।”

उन्होंने आगे कहा कि जब तक शूट पूरा हुआ, उनकी एड़ी में सूजन आ चुकी थी। बाद में डॉक्टर ने इलाज किया। फिलहाल वे बैंडेज और स्पोर्ट्स शूज़ पहनकर शूट कर रही हैं।

मेघा ने बताया कि उनके को-एक्टर सूरज प्रताप सिंह ने उन्हें काफी सहारा दिया। “मैं चल नहीं पा रही थी, तो सूरज ने मुझे गोद में उठाकर एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाया। डायरेक्टर ने व्हीलचेयर का इंतज़ाम किया और मेकअप-हेयर टीम से लेकर क्रू तक सबने मेरा साथ दिया।”

‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ उज्जैन की एक युवती दिव्या (मेघा रे) की दास्तान है, जिसकी मुलाकात प्रेम से होने के बाद उसकी ज़िंदगी बदल जाती है। यह शो प्यार, रहस्य और अतीत के छिपे राज़ को परंपरा और तकनीक के संगम के साथ दर्शाता है।

इसमें मेघा रे के साथ सूरज प्रताप सिंह और कविता बनर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह शो हर रात 8:30 बजे सन नियो चैनल पर प्रसारित होता है।

Related Articles

Back to top button