Sports

नई दिल्ली में होगा भारत का सबसे बड़ा पैरा खेल आयोजन

100 पेरिस पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट दिखाएंगे दमखम

नई दिल्ली। इंडियनऑयल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी। यह पहली बार है जब भारत इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेज़बानी कर रहा है। इस बार चैंपियनशिप का पैमाना अब तक का सबसे बड़ा होगा, जिसमें 104 देशों के 2,200 से अधिक एथलीट्स 186 पदक इवेंट्स में भाग लेंगे।

पेरिस से लौटेंगे दिग्गज

प्रतियोगिता में 100 पेरिस पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट हिस्सा लेंगे, जिन्होंने 112 गोल्ड, 96 सिल्वर और 100 ब्रॉन्ज सहित कुल 308 पदक जीते थे। इन मुकाबलों में रोमांच, कड़ी टक्कर और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन देखने की उम्मीद है।

सितारों की चमक

  • जर्मनी के मार्कस रेहम – पुरुष लंबी कूद टी64 के चार बार के पैरा ओलंपिक चैंपियन और सात बार के विश्व चैंपियन।
  • भारत के सुमित अंतिल – दो बार के पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन (जेवलिन थ्रो एफ64)।
  • स्विट्ज़रलैंड की कैथरीन डेब्रूनर – पेरिस में 6 इवेंट्स में पाँच स्वर्ण और एक रजत विजेता।
  • भारत के प्रवीन कुमार – हाई जंप टी64 में स्वर्ण जीतकर अपनी पदक सूची पूरी करने की कोशिश में।
  • ब्राज़ील के पेट्रुसियो फरेरा – दुनिया के सबसे तेज़ पैरा ओलंपियन, 100 मीटर टी47 में पाँचवाँ खिताब जीतने की तैयारी में।
  • भारत की प्रीति पाल – पेरिस में दो कांस्य पदक विजेता और भारत की ध्वजवाहक।
  • ऑस्ट्रेलिया की वेनेसा लो – लंबी कूद टी63 की मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता।

सफिया जेजल, जेसी ज़ेस्सेउ और नसीमा सैफी जैसे अन्य पदक विजेता भी इस आयोजन में चमक बिखेरेंगे।

नई प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

चैंपियनशिप न केवल मौजूदा दिग्गजों का मंच बनेगी, बल्कि नए उभरते खिलाड़ियों को भी अपनी पहचान बनाने का अवसर देगी।

भारतीय खेल इतिहास में माइलस्टोन

186 इवेंट्स (101 पुरुष, 84 महिला और 1 मिश्रित) के साथ यह आयोजन भारत के खेल इतिहास में एक नया माइलस्टोन साबित होगा। यह पैरा खिलाड़ियों के जज़्बे, कौशल और हिम्मत का उत्सव होगा, जिसे जोशीले घरेलू दर्शक करीब से देखेंगे।

Related Articles

Back to top button