दिल्ली के 5 स्कूलों में बम की धमकी — इस हफ़्ते की तीसरी घटना

नई दिल्ली, 21 अगस्त।
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम धमाके की धमकी मिलने से अफरातफरी मच गई। गुरुवार सुबह प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर-5 समेत कुल 5 स्कूलों को ईमेल और फोन कॉल के जरिए बम होने की धमकी मिली।
जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुँचीं और सभी स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया। बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालकर स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली गई। हालांकि, तलाशी अभियान के दौरान किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ।
यह घटना इस सप्ताह का तीसरा ऐसा मामला है। इससे पहले भी दो बार दिल्ली के कई स्कूलों में इसी तरह की धमकी दी गई थी। लगातार आ रही धमकियों ने अभिभावकों और बच्चों में दहशत का माहौल बना दिया है।
दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और स्पेशल सेल की टीमों को जांच में लगाया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ये धमकियां किसी शरारती तत्व द्वारा फैलाई जा रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभिभावकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है और बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601