State NewsUttar Pradesh

बरेली: पंचायतीराज विभाग की तिरंगा रैली में देशभक्ति का जोश

बरेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर को विशेष बनाने और जन-जन में राष्ट्रीय एकता व देशप्रेम का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को पंचायतीराज विभाग द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सुबह निर्धारित समय पर विभागीय परिसर से रैली का शुभारंभ किया गया, जहां प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे देशभक्ति के नारे लगाए। रैली शहर की प्रमुख सड़कों से होकर गुज़री, जिसमें हर उम्र के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान वातावरण ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंजता रहा।

रैली के माध्यम से लोगों तक राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, संविधान में निहित मूल्यों के पालन, और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों के महत्व को समझाने का संदेश पहुंचाया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विभागीय अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से देश के प्रति निष्ठा और जिम्मेदारी की भावना और गहरी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने संविधान के मूल्यों – समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय – को जीवन में अपनाना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों तक इसे पहुंचाना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। अधिकारियों ने आमजन से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय पर्वों को सिर्फ औपचारिकता न मानकर पूरे उत्साह, गर्व और सक्रिय भागीदारी के साथ मनाएं, ताकि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की स्मृति सदैव जीवित रहे।

Related Articles

Back to top button