लखनऊ में आतंकी हमले की आशंका: होटल वियाना में ठहरे 5 ओमानी नागरिकों से पूछताछ, पुलिस अलर्ट मोड पर

लखनऊ में संभावित आतंकी हमले की आशंका के चलते सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में गोमती नगर स्थित होटल वियाना में ठहरे ओमान के पांच नागरिकों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, ये सभी विदेशी नागरिक बिना किसी पूर्व सूचना और वैध दस्तावेजों के होटल में ठहरे हुए थे।
होटल मालिक ने न तो इनकी जानकारी विदेशी नागरिकों के लिए अनिवार्य C-Form में दर्ज की और न ही विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) को सूचित किया। जब पुलिस और इंटेलिजेंस अधिकारियों ने पूछताछ की, तो ये नागरिक अपने भारत प्रवास का कोई स्पष्ट और वैध कारण नहीं बता सके।
इसके बाद पुलिस ने सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और होटल मालिक तथा मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच अब खुफिया एजेंसियों को सौंप दी गई है।
लखनऊ पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट शहर के अन्य होटलों और संवेदनशील स्थानों पर भी जांच अभियान चला रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601