माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने नागरिक घोषणा-पत्र का किया विमोचन

माध्यमिक शिक्षा विभाग में नागरिक घोषणा-पत्र का विमोचन
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के समयबद्ध कियान्वयन, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नागरिक घोषणा-पत्र को लागू करने का निर्णय लिया गया है, जिसके अन्तर्गत जनहित से जुड़ी आवश्यक सेवाओं को चिह्नित करते हुए उनके निस्तारण हेतु समय सीमा तय करने के साथ अपीलीय अधिकारी भी तय किये गये हैं। इससे जहाँ एक ओर विभिन्न विभागीय कार्यालयों में किये जाने वाले कार्यों में गति आएगी वहीं दूसरी ओर जनसामान्य में स्वयं अपने कार्यों के निष्पादन हेतु सजग एवं सतर्क रहने की प्रवृत्ति के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अपने दायित्व के प्रति प्रतिबद्धता भी बढ़ेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में नागरिक घोषणा-पत्र लागू हाने पर स्वाभाविक रूप से अनुशासन की कार्य-संस्कृति विकसित होगी।
इसका उद्देश्य वर्तमान सरकार की मंशा के अनुरूप त्वरित, पारदर्शी, सुगम, जवाबदेही, समयबद्ध, मितव्ययी एवं जन-हितैषी व्यवस्था को बढ़ावा देना है।
उत्तर प्रदेश जनहित गारन्टी अधिनियम 2011 यथा-संशोधित में उल्लिखित 10 सेवाओं के अतिरिक्त विभाग द्वारा अन्य सेवायें भी प्रदान की जाती हैं।
लोक सेवा प्रबन्धन अनुभाग द्वारा निर्गत शासनादेश के अनुसार दिनांक 05 जून, 2023 द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गतK राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, प्रधानाध्यापकों / प्रधानाचार्यों के समस्त प्रकार के अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑन-लाईन स्वीकृति के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
- तत्कम में ही आज से लागू किये जा रहे नागरिक घोषणा-पत्र में राजकीय /अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सेवा-सम्बन्धी एवं मृतक आश्रित, जी०पी०एफ०, विभिन्न प्रकार के अवकाशों, चयन वेतनमान /प्रोन्नति वेतनमान, ए०सी०पी० आदि तथा पेंशन प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित किये जाने की व्यवस्था है।
नागरिक घोषणा-पत्र में ही माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० एवं उ०प्र० माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ के विद्यार्थियों से सम्बन्धित विभिन्न प्रकरणों की समयबद्ध रूप से निस्तारण की भी व्यवस्था की गयी है।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि पुस्तकालय अनुभाग, शिविर कार्यालय से सम्बन्धित प्रदेश के जनपदों में संचालित केन्द्रीय एवं जिला पुस्तकालय में
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601