Government

“गणतंत्र दिवस पर अल्मा मातेर की नई शाखा का अवलोकन”


बरेली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष – मणिकदन ए, के द्वारा किया गया था। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर
पर 26 जनवरी 2025 को बरेली के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों को नवनिर्मित भवन के अवलोकन हेतु आमंत्रित किया गया I इस पावन अवसर पर बरेली मेयर उमेश गौतम के कर कमलो द्वारा विद्यालय की सूची पत्र का विमोचन किया गया I
किंडरगार्टन के छात्रों के अनुकूल सभी आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर व शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के
बहुमुखी विकास में सहायक सभी आधुनिक उपकरणों का सुरुचिपूर्ण ढंग से समावेश कर भवन का निर्माण किया गया
है, जो देखने में अत्यंत सुंदर व भव्य है। । र्किंडरगार्टन के छात्रों के अनुकूल सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर
बनाए गए विद्यालय भवन का अवलोकन कर सभी ने प्रशंसा की।
विद्यालय की निर्देशिका पारुल ढींगरा ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों सांसद छत्रपाल गंगवार, अध्यक्ष जिलापंचायत – रश्मी पटेल, रक्षा संपदा अधिकारी – शिल्पा ग्वाल, आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया I

Related Articles

Back to top button