Government

लखीमपुर: डीएम दुर्गा शक्ति ने 12 विभागों का वेतन रोका

लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने 12 विभागों के अफसरों का जनवरी माह का वेतन रोक दिया। सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में जिला पिछड़ने पर यह कार्रवाई की गई।
लखीमपुर खीरी में दिसंबर की सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में जिला पीछे होने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने 12 विभागों के अफसरों का वेतन रोक दिया। इन अफसरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही हिदायत दी कि अगले रैकिंग में सुधार लाएं नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि जनवरी की रैकिंग खराब आती है तो संबंधित अफसरों के खिलफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग खराब होने पर डीएम ने बीएसए, समाज कल्याण*
अधिकारी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, डीपीआरओ, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कृषि अधिकारी, एनआरएलएम, ग्रामीण अभियंत्रण, पर्यटन, अल्पसंख्यक अधिकारी, एक्सईएन जल निगम को नोटिस जारी कर वेतन रोका है। बता दें कि दिसंबर में जिले की 57 रैंकिंग थी। जबकि अक्तूबर माह की ओवरऑल रैंकिंग 33 थी

Related Articles

Back to top button