GovernmentUttar Pradesh

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का 182वाँ आयोजन

लखनऊ , स्वास्थ्य सुविधायें एवं सेवायें जनसामान्य, विशेषकर समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लोगों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 02 फरवरी, 2020 से शुभारम्भ किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के 182वां मेला आज दिनांक-05 जनवरी, 2025 को पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। मेलों के प्रारम्भ से ही स्वास्थ्य सुविधाओं यथा जॉंच-उपचार, गोल्डेन कार्ड के वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की उपलब्धता के कारण यह मेला जनता में निरन्तर लोकप्रिय रहा है।
इन आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में सभी आगन्तुकों/रोगियों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के अतिरिक्त व्यक्तिगत व पर्यावरणीय स्वच्छता की स्वास्थ्य के सन्दर्भ में महत्ता के विषय में अवगत कराया गया। जल-जनित रोगों से बचाव के विषय में चर्चा की गयी। मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचने के लिये सोते समय मच्छरदानी लगाने एवं आस-पास पानी न जमा होने देने की सलाह दी गयी। मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार मेले में किया गया। शुद्व पेयजल तथा मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी। तम्बाकू प्रयोग के कारण होने वाली हानियां एवं गैर संचारी रोगों से सुरक्षित रहने के सन्दर्भ में भी स्वस्थ जीवन शैली का अनुसरण करने के विषय में संवेदीकृत किया गया। संतुलित आहार तथा व्यायाम की आवश्यकता के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के विषय में भी लोगों की जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त गम्भीर रोगियों को निःशुल्क एम्बुलेंस से उच्चतर चिकित्सा केन्द्रों पर संदर्भित किया गया। मेले में गोल्डेन कार्ड भी बनाकर वितरित किये गये।
आज दिनांक 05.01.2025 को आयोजित 182 वां मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें में कुल 173618 रोगी 73307  पुरूष 71039 महिलाये 29272 बच्चे लाभान्वित हुए एवं 1128 गम्भीर रोगियों का उच्च चिकित्सालयों में उपचारार्थ संदर्भन किया गया तथा 3187 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये। मेले में कुल 4927 चिकित्सक तथा 14719 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 2694 आई0 सी0 डी0 एस0 स्टाफ ने अपनी सेवायें दीं। आज के मेले में कुल 11079 फीवर केसेज आये, जिनमें 4242 रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किये गये तथा 05 मलेरिया हेतु धनात्मक पाये गये। डेंगू के 1603 टेस्ट किये गये, जिसमें 02 मरीज धनात्मक पाये गये। आज के आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 872 कोविड एन्टीजन टेस्ट किये गये जिनमें 0 कोविड के लिए धनात्मक पाये गये।
इस प्रकार अब तक आयोजित कुल मेलों में 133129771 रोगी लाभान्वित हुये।  312244 गम्भीर रोगियों को उच्च केन्द्रों पर संदर्भित किया गया तथा 1825863 गोल्डेन कार्ड बने।

Related Articles

Back to top button