Uttar Pradesh

केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वाजारोहण किया।


  उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड  प्रयागराज में 72 वें गणतंत्र दिवस(26 जनवरी )के अवसर पर ध्वाजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री  ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे तीर्थराज प्रयागराज में पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होनेे का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही गर्व महसूस होता है कि हमारा देश और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के वीर जवानों पर गर्व है, जो निरंतर सीमा पर मुस्तैद रहकर हमारी रक्षा करते है। उन्होंने प्रयागराज सहित प्रदेश की पुलिस बल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा कठिन से कठिन परिस्थिति में प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने का, जो कार्य किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है और उसकी हर तरफ सराहना होे रही है। उन्होंने प्रयागराज के पुलिस बल का अभिनंदन किया और बधाई दी।
उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि हमने पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षा में टाॅप-20 बच्चों के घर तक की सड़क को डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से पक्की सड़क बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी प्रदेश के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत कर लायेगा, उसके घर तक की सड़क को मेजर ध्यानचंद्र विजय पथ के नाम से बनाने का काम किया है। सीमाओं में शत्रु से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सेना के जवान हो या अपराधियों, बदमाशों से गुंड़ों, माफियाओं से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले हमारे पुलिस के जवान हों, के घर तक की सड़क को जय हिंद वीर पथ के नाम से बनाने का निर्णय लिया है।
उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रयागराज से हम सब का गहरा नाता है, प्रयागराज, सामाजिक समरसता, धर्मनिरपेक्षता, आपस की एकता की एक मिसाल है ,एक संदेश है। उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी लोगो से आह्वान किया कि हम 72 वे गणतंत्र दिवस को मना रहे है और इस अवसर पर हम सब को गर्व है कि हमारा देश तीव्र गति से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, कोरोना जैसी महामारी के समय सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिस प्रशासन के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए बड़े ही गर्व की बात है हमारे वैज्ञानिकों ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारत के द्वारा तैयार की गयी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन विदेशो में भी भेजी जा रही है, यह भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षा की दृष्टि से, आर्थिक दृष्टि से, विकास की दृष्टि से, गरीबी की दृष्टि से, कृषि की दृष्टि से, हर दृष्टि से आगे बढ़ने में सफल रहे है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है और उनके हर स्वप्न को पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि  सरकार के आने के बाद से समाज के हर वर्ग का समान रूप से विकास हुआ है। सरकार की योजनाओं से सभी को लाभ हो रहा है। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में वृद्धि हुई है, रोजगार के व्यापक अवसर मिले है। उन्होंने कहा कि हम अपने देश और प्रदेश वासियों की एकजुटता के बल पर निरंतर आगे बढ़ रहे है। उपमुख्यमंत्री  ने सभी से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने के लिए कहा । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं पुलिस कर्मिंयों को प्रशस्तिध्मेड़ल देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश, मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार, आईजी जोन श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, डीआईजी/एस0एस0पी0 श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधिगणों के अलावा सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services