दशमोत्तर कक्षाओं में अध्यननरत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी

समाज कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष /शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्यननरत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) व अन्य कार्यों हेतु संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी है।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) योजना से संबंधित पाठ्यक्रमों का प्रदेश के अंदर एवं वाह्य प्रदेशों में संचालित शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने, छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन सहित अन्य समस्त कार्यवाही हेतु जारी संशोधित समय-सारिणी समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति पोर्टल की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूण्ेबीवसंतेपचण् नचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।
इस संबंध में जारी संशोधित समय-सारिणी का निदेशक, समाज कल्याण एवं निदेशक, जनजाति विकास विभाग को अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कराते हुए वित्तीय वर्ष /शैक्षिक सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के दशमोत्तर कक्षाओं अध्ययनरत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601