GovernmentUttar Pradesh

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के डाक्यूमेंटेशन असेसमेंट के अपलोडिंग कार्य में लापरवाही पर हुई कार्यवाही

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में प्रदेश की निकायों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगरीय निकाय निदेशालय से सभी 762 निकायों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से स्वच्छता मानकों की निगरानी के साथ डॉक्यूमेंटेशन कार्य को पूर्ण कराने के कार्यों की मानीटरिंग के दौरान कुछ निकायों के डाक्यूमेंटेशन असेसमेंट के अपलोडिंग कार्यों में कमियां पायी गयी। इस पर कार्यवाही करते हुए अपर निदेशक श्रीमती ऋतु सुहास द्वारा निकायों के 223 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपर निदेशक ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 हेतु डाक्यूमेंट असेस्मेंट के अपलोडिंग का कार्य प्रगति पर है और 30 नवम्बर तक डॉक्यूमेंट अपलोड किया जाना है। लेकिन कुछ निकायों द्वारा बिना परिसीलन किये सोर्स सेग्रीगेशन, सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग, सफाई मित्र सुरक्षा टीम संबंधी गलत डाटा भर दिया गया है। सही से डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किया गया और मानक भी अपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में संबंधित अधिशासी अधिकारी, डिवीजनल डीपीएम एवं आपरेटर का वृहद रूप से टीमवार राज्य मिशन निदेशालय में प्रशिक्षण भी कराया गया एवं वीसी के माध्यम से समय-समय पर निर्देश दिये गए। इतने प्रयासों के बाद भी विभिन्न निकायों के 223 कार्मिकों द्वारा न तो सही से डाटा भरवाया गया है और न ही उक्त गतिविधि की समुचित ढंग से मॉनीटरिंग की गई। ऐसे लापरवाह कार्मिकों पर कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की नोटिस जारी की गयी है।

Related Articles

Back to top button