ReligiousSocial

इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से थीम पर करवाचौथ पर्व पर मेहंदी कार्यक्रम

बरेली : मुख्य अतिथि श्रीमती अमिता अग्रवाल डायरेक्टर फनसिटी श्रीमती नजमा खान डायरेक्टर बरेली लेडीज क्लब डॉक्टर मधु गुप्ता चार्टर प्रेसिडेंट इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस अफ़्ज़ा चार्टर सेक्रेटरी डॉक्टर ममता वैशाली कमलेश वैश्य द्वारा बांके बिहार मंदिर के सामने फीता काटकर किया एवं इस अवसर पर सहयोगी क्लब इनर व्हील ग्लोरी स्पार्क क्लब इनर व्हील दिव्य शक्ति क्लब बरेली इनर व्हील मर्करी क्लब इनर व्हील क्लब साउथ ग्लोरी क्लब इनर व्हील बेस्ट ग्लोरी क्लब द्वारा प्रतिभाग किया गया


इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि करवाचौथ सुहागिन महिलाओं के लिए अपने पति की दीर्घायु के लिए बहुत ही पवित्र त्यौहार होता है ऐसी मान्यता है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखकर शाम को चांद देखकर ही व्रत खोलती है इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं को मेहंदी भी लगाई गई एवम महिलाओं को व्रत की महत्वता के विषय में भी बताया गया इस अवसर पर रजनी अग्रवाल सी जी र एवं नीलू मिश्रा डिस्ट्रिक्ट ट्रेसर का विशेष योगदान रहा तथा महिलाओं को मेहंदी लगाना भी सिखाया ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके क्योंकि हर परिवार उतना समृद्ध नहीं होता है कि वह अपना परिवार चला सके इसलिए इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरह से एक अनमोल मुहिम उन लोगों के नाम माध्यम वर्ग से कम पायदान पर होते हैं एवं माध्यम वर्ग की लड़कियों द्वारा मेहंदी लगवाकर पैसे दिए गए ताकि ये अपना पोषण कर सके इस अवसर पर मयूर चेरिटेबल ट्रस्ट के श्री विमल अग्रवाल जी एवं श्रीमती रेणु अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा एवम विशाल हिना सक्सेना सुनीता पांडे स्मिता भदौरिया रचना सक्सेना अनुराधा सिंघल अंजू ज्योति मीना ललिता रीना ममता डॉक्टर कविता आदि का विशेष सहयोग रहा I

Related Articles

Back to top button