EducationUttar Pradesh

52 वे राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 

52 वे राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का चार दिवसीय (17 दिसंबर 2024 -20 दिसंबर 2024 )का आयोजन एस.एस.वी इंटर कॉलेज अयोध्या में  हुआ । जिसमें बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज लखनऊ के छात्र शुभ मौर्य , कक्षा -10 ने “सतत भविष्य के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी” विषय के उप विषय गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशनल सोच पर आधारित “क्वांटम कंप्यूटर” का मॉडल प्रस्तुत किया एवं राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय के साथ-साथ लखनऊ जनपद का भी नाम रोशन किया है। 

 विद्यालय के प्रधानाचार्य –श्री अनुराग दीक्षित जी तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य –श्री उमाकांत बाजपेई जी  तथा विज्ञान समिति की प्रभारी– श्रीमती प्रमिला रावत जी के साथ विज्ञान समिति के सदस्य श्री सौरभ पांडे, श्री राजीव कुमार भदोरिया, श्रीमती अवंतिका यादव एवं श्री विकास बाजपेई जी का पूरा सहयोग रहा तथा साथ ही  श्री विनोद कुमार सिंह, श्री प्रशांत दीक्षित, श्री विनय कुमार बाजपेई, श्रीमती रिंकी वर्मा , श्री आशुतोष मिश्रा, श्री हेरंब अवस्थी तथा श्री रोहंजय पांडे जी का भी समय-समय पर सहयोग रहा ।सभी ने छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ।

Related Articles

Back to top button