SportsUttar Pradesh
22nd जूनियर और 25th सीनियर स्टेट फ़ेंसिंग चैंपियनशिप


एंकर लखनऊ में 22 वे जूनियर और 25 वे सीनियर स्टेट फ़ेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।यह आयोजन स्वर्गीय संजय प्रधान की याद में किया गया ।यह दो दिनों तक चली चैंपियन में प्रदेश के 17 जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया आज अंतिम दिन 17 जिले से आए प्रतिभागियों को प्रतिभाग़ लेने वाले खिलाड़ियों को आज प्रमाण पत्र व मेडल पहनकर उनका सम्मान किया गया।आज इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमन लोग शामिल हुए।वही इस अवसर पर अप फेंसिंग संगठन के जनरल सेक्रेटरी ने कहा यह बहुत महंगा खेल होने के कारण इस प्रतियोगिता में 17 जिलों के खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया है और जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है वही आय हुवे अतिथियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए हुए प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।





