Uttar Pradesh

नव-नियुक्त कर्मियों को बांटे गए अप्वाइंटमेंट लेटर, PM मोदी ने कहा- सीखने का दौर शुरू

प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्त कर्मियों नियुक्ति पत्र वर्चुअली रूप से दिए, बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) में आयोजित रोजगार मेला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

पीएम मोदी ने सभागार में बैठे नव-नियुक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास महायज्ञ में आपकी सीधी भूमिका होगी। आपके जीवन में सीखने का दौर शुरू हो रहा है।

सरकार का जोर कर्मचारियों के कौशल विकास पर है। नव-नियुक्तों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसरनव-नियुक्तों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा। इसका उपयोग करें। आपकी क्षमता जितनी बढेगी देश की हर गतिविधि पर उसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। बरेका में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय मुख्य अतिथि थे।

इन लोगों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने नव-नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसमें ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर, आदि शामिल थे।

पीएम ने कहा कि भारत में इंडस्ट्री इन्वेस्टमेंट को लेकर पॉजिटिविटी दिख रही है। वॉलमार्ट, सिस्को, एप्पल, कास्कान समेत तमाम कंपनियां भारत में हजारों करोड़ का निवेश कर रही और बड़े निर्यात का लक्ष्य रखा है।

किसी कार्य के लिए कौशल विकास में आइटीआइ सकारात्मक भूमिका निभा रही। देश भर में 15000 आइटीआइ में नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। पीएम कौशल विकास योजना में युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है।

इससे नए सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ रहे। ईपीएफओ के पे रोल टाटा से साफ पता चलता है कि रोजगार अवसरों में निरंतर वृद्धि हो रही। इस वृद्धि के साथ स्वरोजगार के भी मौके बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services