SportsUttar Pradesh

20 वीं कर्नल एस0 एन0 मिश्र ओ0 बी0 ई0 मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 फाइनल

लखनऊ, 20 वीं कर्नल एस0 एन0 मिश्र ओ0 बी0 ई0 मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के फाइनल (एन आर स्टेडियम) मे एस0 आर0 गलोबल कॉलेज सीतापुर रोड ने कर्नल एस एन मिश्र स्कूल को 93 रन से मैच को जीतकर खिताब को अपने नाम किया । 

                 एस0 आर0 ग्लोबल कॉलेज ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।  एस0 आर0 ग्लोबल के प्रणव  ने  29 व हिमांशु रावत के 21 रन की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन बनाए। कर्नल मिश्र स्कूल की ओर से कोई भी बैट्समैन टिक कर नहीं खेल पाया पर पूरी टीम 10.1ओवर 30 रन पर ऑल आउट हो गई । 

         गेंदबाजी में एस0 आर0 स्कूल के अंश यादव  (मैन ऑफ द मैच) ने 2 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट झटके । वहीं कर्नल मिश्र स्कूल के समर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए।

बेस्ट  बैट्समैन- दीपक गुप्ता (कर्नल मिश्र स्कूल साउथ सिटी)

बेस्ट बॉलर- अंश सिंह( एस0 आर0 स्कूल सीतापुर रोड )  

बेस्ट आल-राउंडर – कुमार अभिनव (एस0 आर0 स्कूल सीतापुर रोड )  

प्रतियोगिता का समापन  व  पुरुष्कार वितरण, मुख्य अतिथि डॉ  प्रीति बाजपेई जी ( पूर्व फॉर्मर डीन बिरला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, दुबई) श्री टी. एन. मिश्र जी, संस्थापक कर्नल एस.एन.मिश्र ओबीई, अध्यक्ष बी.एस. एन.वी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन  के द्वारा किया गया। समापन समारोह में स्कूल के संस्थापक श्री मति प्रीति शुक्ला, प्रधानाचार्या श्री मति पूजा सिंह जी , टूर्नामेंट सेक्रेटरी आलोक भारद्वाज  भी उपस्तिथ होकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और शुभाशीष वचन दिए।

Related Articles

Back to top button