Entertainment

16 दिनों तक क्वारंटाइन रहने के बाद अभिनेता अंगद बेदी पहुंचे घर….

 अभिनेता अंगद बेदी के 16 दिनों तक क्वारंटाइन रहने के बाद उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचने की खुशी में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेटी मेहर और पत्नी नेहा धूपिया को हग करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को एक्टर अंगद बेदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता घर पहुंच कर बेटी मेहर को सरप्राइज देते हैं, जिसके बाद मेहर उन्होंने दौड़कर गले लग जाती हैं। इसके बाद अंगद अपनी बेटी को खाने के लिए चॉकलेट भी देते हैं। इस वीडियो को नेहा धूपिया ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो के अंत में अंगद अपनी बेटी और पत्नी नेहा को हग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अंगद और नेहा के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अंगद ने लिखा, ‘कोविड-19 आप पूरी मानव जाति के प्रति बहुत ही निर्दिय हैं। ये बहुत ही मुश्किल वक्त है। लेकिन इससे एक चीज जो सामने आई है वो है हमारे अपनों की कीमत। अंत में टेस्ट नेगेटिव आया गया है और 16 दिनों के क्वारंटाइन के बाद मुझे अपनी प्यारी पत्नी नेहा और बेटी मेहर से मिलने का मौका मिला। जो खुद अनिश्चितता का सामना कर रहे थे। लेकिन हम अब फिर से मिल गए हैं…..घर वापस आने से बेहतर कोई एहसास नहीं है…. मैं घर हूं, नेहा तुम और मेहर मिलकर इसको एक प्यारा घर बनाते हो। वाहेगुरू का शुक्र है।’

वहीं नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति अंगद के घर आने की खुशी में एक फोटो शेयर करते हुए एक प्यार भरा पोस्ट भी लिखा है। इस फोटो में अंगद उन्हें हग करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘पापा का प्यार और साथ फिर मिला… ये महामारी हम सभी पर अलग-अलग रूप में बेहद निर्दिय रही है। मैं केवल इतना ही कह सकती हूं कि अपने अलग-अलग छोटे-छोटे आशीर्वादों को गिने, अपने दिलों में दूसरों के प्रति दया रखें। जिन्हें आप प्यार करते हैं उन्हें कसकर पकड़ कर रखें। अंगद हमारे यहां फिर से स्वागत है…. घऱ वो है जहां दिल है… अपकी बाहों में’

Related Articles

Back to top button