Sports

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की शोक में टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरेगी। राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

बता दें कि मशहूर गायिका लता मंगेशकर का रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। कोरोना और निमोनिया से पीड़ित होने के बाद मेगास्टार को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि, कोरोना से उबरने के बाद, गायिका की शनिवार को हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय ध्वज भी सम्मान के प्रतीक के रूप में दो दिनों के लिए आधा झुका रहेगा, और उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button