Sports

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का एलान नहीं ,जानिए वनडे सीरीज में किस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। फिलहाल वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वनडे टीम का एलान जल्दी ही हो सकता है और इस टीम में 35 वर्षीय स्पिनर आलराउंडर आर अश्विन को जगह दी जा सकती है। आर अश्विन लगभग चार साल से भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं और उन्होंने साल 2017 में भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। आर अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टी20 टीम में चुना गया था और तब से वो छोटे प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टी20  इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें वनडे टीम में जगह दी जा सकती है।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक चयनकर्ताओं द्वारा टीम का नाम तय करने पर अश्विन को एकदिवसीय टीम में शामिल किया जाना तय है। अगर अश्विन वनडे टीम में चुन लिए जाते हैं तो एक बार फिर से तीनों प्रारूपों में वो भारत के लिए स्पिन गेंदबाजी को लीड करते नजर आएंगे। अश्विन ने भारत के लिए अब तक 111 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट लिए हैं। वनडे टीम में अक्षर पटेल और युजवेंद्रा चहल को भी शामिल किया जा सकता है तो वहीं रवींद्र जडेजा फिटनेस की वजह से वनडे टीम से बाहर रह सकते हैं। 

भारतीय सेलेक्टर्स रोहित शर्मा की फिटनेस रिपोर्ट की वेट कर रहे हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा इंजर्ड हो गए थे और फिलहाल एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस कर गए थे जिसकी शुरुआत बाक्सिंग डे टेस्ट मैच से हो चुकी है। अगर रोहित शर्मा वनडे टीम में शामिल नहीं किए जाते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल वनडे टीम की कप्तानी कर सकते हैं। भारती और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले 19, 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे। 

Related Articles

Back to top button