Food & Drinks

सस्ते दरों पर आलू, प्याज व टमाटर बेचने के लिए मंडी समितियों में फुटकर बिक्री केन्द्र स्थापित

उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के अपर निदेशक श्री कुमार विनीत ने बताया कि आलू, प्याज एवं टमाटर के दामों में वृद्धि होने के कारण प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आम जनमानस को सस्ती दरों पर आलू, प्याज एवं टमाटर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मण्डी समितियों में व्यापारियों की सहभागिता से थोक भाव पर आलू, प्याज एवं टमाटर के फुटकर बिक्री केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

अपर निदेशक ने बताया कि स्थानीय मांग व भाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के 79 मण्डी समितियों में आलू, प्याज एवं टमाटर के फुटकर बिक्री केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि विगत 03 दिवसों में ही मण्डी समतियों द्वारा 28 हजार आमजनों को सस्ते दरों पर 30 रुपये प्रति किलो की दर से 174 कुन्तल आलू, 36 रुपये प्रति किलो की दर से 119 कुन्तल प्याज तथा 30 रुपये प्रति किलो की दर 71 कुन्तल टमाटर फुटकर बिक्री के माध्यम से उपलब्ध कराया गया।

श्री विनीत ने बताया कि मण्डी परिसरों में स्थापित स्टालों पर कोविड-19 की रोकथाम का विशेष ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग व मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जा रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button