Government

विनय त्रिपाठी बने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक …

विनय त्रिपाठी बने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ...

विनय कुमार त्रिपाठी ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक का पदभार 27 अक्टूबर,2020 को ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व, आप रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में अपर सदस्य/संकर्षण के पद पर कार्यरत थे ।
रूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की उपाधि प्राप्त करने के बाद श्री त्रिपाठी 1983 बैच के भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिंग सेवा (आई.आर.एस.ई.ई.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये। आपकी पहली नियुक्ति उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत इंजीनियर के पद पर हुई। तत्पष्चात आपने उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, पष्चिम रेलवे में विद्युत इंजीनियरिंग विभाग के अनेक महत्वपूर्ण पदो ंके उत्तरदायित्व का निर्वहन बखूबी निभाया । श्री त्रिपाठी ने मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद तथा मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर एवं अपर महाप्रबन्धक, पष्चिम रेलवे जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कुषलतापूर्वक कार्य किया ।
आपने स्विटजरलैंड एवं अमेरिका में उच्च प्रबन्धन में प्रषिक्षण प्राप्त किया है। श्री त्रिपाठी ने अद्यतन तकनीक के तीन फेज वाले विद्युत लोकोमोटिव के विकास एवं इसके स्वदेषीकरण में सराहनीय योगदान दिया है। ये इंजन आज भारतीय रेल के अग्रवाहक हैं।
श्री त्रिपाठी को रेल प्रषासन एवं प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button