Uttar Pradesh
विकास दुबे के सहयोगियों का पोस्टर जारी, गांव में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
कानपुर। सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में फरार मोस्ट वांटेड विकास दुबे के साथियों का पुलिस प्रशासन ने पोस्टर जारी किया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने विकास के सहयोगी जय बाजपेयी के ब्रह्मनगर नगर वाले घर पर छापेमारी की है। बिकरू गांव में पुलिस ने पीएसी के साथ सर्च अभियान चलाया है, जहां एक घर में बम मिले हैं।
दुर्दांत अपराधी विकास दुबे की तलाश में 40 से ज्यादा टीमें लगी हुई हैं। शहर के अलावा आस-पास के जिलों में विकास दुबे का पोस्टर लगाया गया है। अपराधी पर ढाई लाख रुपये का इनाम रखा गया है। मंगलवार को पुलिस ने विकास के सहयोगियों का भी पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही विकास के सबसे करीबी माने जाने वाले जय बाजपेयी के घर पर पुलिस ने छापा मारा है। छापेमारी के दौरान जय की मां ने पुलिस को बताया है कि उनका बेटा निर्दोष है। इसके अलावा पुलिस ने पीएसी के साथ बिकरू गांव में पहुंचकर एक-एक घर में सर्च अभियान चलाया है। विकास के घर के सामने रहने वाले एक परिवार के घर में बम मिले है, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि शातिर अपराधी विकास दुबे दूसरे के घरों पर असलहा छुपाता था और ग्रामीण भी कुछ मन से तो कुछ गैर मन से उसका साथ देते थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601