‘लॉक अप’ प्रमोशन के बीच नकाबपोशों ने ऑफिस से बाहर एकता कपूर पर तानी बंदूक,वीडियो वायरल
टीवी से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक राज करने वाली एकता कपूर आज किसी पहचान की मोहजाज नहीं हैं। एकता ने अबतक न जानें कितने हिट टीवी शोज दर्शकों को दिए हैं, जिसकी कहानी और उनके किरदारों को आजतक कोई भुला नहीं पाया।
वहीं अब वह टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कंटेट बनाने में बिजी हैं। इसी बीच सोमवार की शाम को एकता कपूर के साथ उनके बालाजी ऑफिस से बाहर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई सन्न रह गया। जी हां, दो नकाबपोश अचानक ही एकता की गाड़ी के पास आए और उनपर बंदूक तान दी। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो…
एकता कपूर का एक वीडियो फोटोग्राफर मानव मंगलानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोमवार शाम को जैसे ही एकता अपने ऑफिस से बाहर आती हैं और वहां मौजूद पैपराजी को तरफ बढ़कर उन्हें पोज देती हैं कि तभी दो नकाबपोश वहां पहुंचते हैं। इनमें से एक नकाबपोश आदमी के पास होती है और वह एकता को बंदूक दिखाता है। वहीं दूसरा शख्स वहां सभी से कैमरा बंद करने के लिए यह कहता है।
वहीं अपने सामने अचानक इस तरह नकाबपोशों और बंदूक देखकर एकता बुरी तरह से डर जाती हैं। वह फटाक से अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं। दूसरा शख्स फोटोग्राफर्स से कहता है- ‘ये कैमरा बंद कर… ये सब।’ तो वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं, ‘हेल्प-हेल्प, पुलिस को बुलाओ, बचाओ।’ इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है। अगर आप भी एकता के फैन है और इस वीडियो को देखकर बुरी से डर गए हैं तो बता दें कि ये सब महज एक ड्रामा था।
दरअसल, जल्द ही एकता कपूर का नया रियलिटी शो ‘लॉक अप’ आने वाला है। उन्होंने इस शो के प्रमोशन के लिए यह तरीका अपनाया। आपको बता दें कि एकता का ये शो 27 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा। वहीं इस शो को बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट होस्ट करेंगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601