राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी लेने का ये खास मौका,जानिए क्या प्राइस रेट
राकेश झुनझुनवाला के स्टेक वाली कंपनी Star Health and Allied Insurance company 7249 करोड़ रुपये का IPO ला रही है। कंपनी ने प्राइस बैंड की रकम 870 रुपये से 900 रुपये के बीच रखी है। इसके अलावा खनन उद्योग के लिए सामान बनाने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने 619 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 443-453 रुपये प्रति शेयर मूल्य दायरा तय किया है।
Star Health and Allied Insurance company का IPO 30 नवंबर को खुलेगा जबकि Tega ind ने कहा कि उसका आईपीओ एक दिसंबर को खुलेगा और तीन दिसंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के तहत प्रवर्तकों और एक मौजूदा शेयरधारक द्वारा 1,36,69,478 इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश की जायेगी। प्रवर्तक मदन मोहन मोहनका 33.14 लाख इक्विटी शेयर तथा मनीष मोहनका 6.63 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। इसके अलावा अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म टीए एसोसिएट्स से जुड़ी वैगनर बिक्री पेशकश के माध्यम से 96.92 लाख शेयर की बिक्री करेगी।वर्तमान में प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की टेगा इंडस्ट्रीज में 85.17 फीसदी हिस्सेदारी है। वही वैगनर की 14.54 फीसदी हिस्सेदारी है।
तीसरा सबसे बड़ा IPO
Star Health के बारे में कहा जा रहा है कि यह IPO देश का तीसरा सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर होगा। Paytm और Zomato ने बाजार से IPO के जरिए 18300 करोड़ रुपये और 9375 करोड़ रुपये जुटाए थे। Star Health का IPO 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस IPO में 2000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा।
ऑफर फॉर सेल भी रहेगा
Star Health IPO में 58,324,225 शेयरों का OFS (Offer for sale) भी रहेगा। QIB के लिए 75 फीसद का कोटा रहेगा जबकि NII के लिए 15 फीसद और रिटेल के लिए 10 फीसद है। अगर IPO ऊपर प्राइस बैंड पर सबस्क्राइब होता है तो देश के बड़े प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस समूह की वैल्यू 51 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601