National

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एलओसी पर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए टकराव को लेकर सामने आया ये बड़ा बयान

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एलओसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए टकराव को लेकर बयान सामने आया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि वे इस झड़प पर ज्यादा कुछ बता नहीं सकते। लेकिन एलओसी पर जिस तरह से हमारी सेना ने साहस दिखाया और करिश्माई काम किया है, अगर उसका पूरा सच सबके सामने आ गया तो हर भारतीय का सीना गर्व से फूल जाएगा। रक्षा मंत्री के अनुसार उस झड़प में भारतीय सैनिकों ने चीन को मुहतोड़ जवाब दिया था।

पीएम मोदी की तारीफ की

पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ ने पीएम मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी ही थे जिनके चलते रूस-यूक्रेन संकट के दौरान भी भारतीय नागरिक आराम से घर लोट सके। उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री का करीशमा ही था कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीय छात्रों के निकलने तक युद्धविराम कर दिया था।

राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विचार पर भी कहा ‘आजादी के इस अमृत काल में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक संकल्प लिया है। वह संकल्प है ‘आत्मनिर्भरता’ का। आज भारत अपनी जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नही रहना चाहता।’

कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने जरूरतमंद के मदद पर बल दिया ‘जीवन में कभी अवसर मिले, तो किसी गरीब, किसान, मज़दूर या अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों की यथासंभव जरूर मदद करनी चाहिए ।’

Related Articles

Back to top button
Event Services