GovernmentUttar Pradesh

यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की प्रेस वार्ता

यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की प्रेस वार्ता देश में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया है रायबरेली वासियों की मैं सेवा करता हूँ रायबरेली के मामले में पार्टी का पक्ष सामने आए राहुल गांधी के रायबरेली में मैं दो इंच बगल ने बैठा था रायबरेली में राहुल गांधी ने परिचय नही पूछा था जबकि सभी ज़न प्रतिनिधियों ने खुद परिचय दिया था नागपुर में जो बयान दिया हास्यप्रद है नागपुर में कहा कि दिशा की बैठक में मुझे एक दलित पिछड़ा नही सुनाई पड़ा देश मे अशांति फैलाने के लिए आपने ये भाषण दिया आपने कहा दलित पिछड़ा की उपस्थित नही थे 9 सदस्य आपके हस्ताक्षर से नामित किये जाने थे 6 सदस्य आपको नामित करने थे तो आपने क्यो नही किया दलितों व पिछडो के साथ आपने अन्याय किया 1951 से आपकी पार्टी ने दलितों पिछडो के साथ अन्याय किया 1951 से अब तक रायबरेली में किसी दलित पिछड़े को आपने टीकट नहीं दिया 1991 से 2022 तक आपको व्योरा दे रहा हूँ केवल 4 लोगो को पिछडो को टिकट दिया है दलितों को आपने टिकट नही दिया आपने दलितों के साथ क्या न्याय किया रायबरेली अमेठी या देश की बात कर लो कितने दलितों पिछडो को आपने टिकट दिया वायनाड से आपने क्यो दलित को टिकट नही दिया रायबरेली में दिशा बैठक को लेकर आपने देश को गुमराह किया मुझे दुःख होता है कि हमारे नेता प्रतिपक्ष की सदन की योग्यता समझ पायेगा सदभावना खत्म कर रहे है राहुल गांधी रायबरेली की जनता को मैं आश्वस्त करता हूँ अगर राहुल गांधी जी सदभावना खत्म करते है तो मैं न्यायालय जाऊंगा कोई देश की सदभावना खत्म करेगा तो हमारे सीएम उसपर एक्शन लेंगे जब ऐसे बयान देते है तो देश को अपमानित करते है राहुल गांधी जी आगे ऐसे बयान नही देंगेजिनका वोट लेकर संसद पहुचे है तो क्या राहुल गांधी जी उससे माफी मांगेंगे दिशा के बैठक में एमपी बैठते है या भारत सरकार के अधिकारी बैठते है भारत सरकार की योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए दिशा की बैठक होती है रायबरेली का चूना हुआ प्रधान राहुल गांधी सांसद से बेहतर है न्यायालय के जो जज है क्या उन्हें मोदी जी ने नियुक्त नही किया ओ सभी जज कांग्रेस के सरकार में ही नियुक्त हुए है आज की तारीख में राहुल गांधी जी अपने काम उजागर कर रहे है राहुल गांधी जी ने देश के लिए क्या किया बताए राहुल गांधी जी स्पस्ट करे कि कांग्रेस में कितने पदाधिकारी दलित पिछड़े है वह देश की जनता बताए देश की सरकार किसी के साथ अन्याय नही करते है मोदी योगी की सरकार जनता के हिट में काम करती है राहुल गांधी जी दिशा की बैठक को एमपी की बैठक कह रहे है ये दुर्भाग्य है देश का की राहुल गांधी जी जैसे नेता ऐसा बयान दे रहे है

Related Articles

Back to top button