Sports

भारत- श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच का आंनद उठाने के लिए अपनाये ये तरीका

भारतीय टीम शुक्रवार को मोहाली में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। टीम के हौंसले बुलंद है क्योंकि वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर यहां पहुंची है। यह मैच कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। एक तरफ जहां विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच है तो वहीं रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर अपनी शुरुआत करेंगे।

दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों में मुकाबलों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 20 मैच खेले हैं जिसमें से 11 मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है जबकि 9 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। श्रीलंका, भारत को टेस्ट में यहां नहीं हरा पाया है और भारत अपने इस रिकार्ड को आगे भी जारी रखना चाहेगा।

कब खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच

शुक्रवार, 4 मार्च को खेला जाएगा भारत और भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच

कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ?

भारत और श्रीलंका के बीच मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहली में खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ?

सुबह, 9.30 बजे भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो जाएगा।

कितने बजे होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच का टास?

सुबह 9 बजे होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच का टास

कहां देखा जा सकेगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हाटस्टार पर देखा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services