Education

पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी,जानिए कब तक कर सकते है रजिस्ट्रेशन

पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE) 2022 के लिए आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवारो के लिए खुशखबरी। वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने WBJEE 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है। बोर्ड द्वारा आज, 12 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार वर्तमान में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए उम्मीदवारों के हित में WBJEE 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी की शाम 6 बजे तक के लिए बढ़ाई जाती है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 निर्धारित थी।

बता दें कि WBJEEB ने पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में वर्ष 2022 में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश WBJEE 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2021 को शुरू की थी।

वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी तक आवेदन के बाद अप्लीकेशन करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 11 से 13 जनवरी तक समय देने की घोषणा की गयी थी। हालांकि, WBJEE 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने के बाद अब बोर्ड ने अप्लीकेशन करेक्शन के लिए अतिरिक्त समय की घोषणा नहीं की है। ऐसे में उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपने आवेदन में आवश्यक सुधार या जरूरी संशोधन भी 16 जनवरी 2022 तक ही कंपलीट कर लें।

दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE) 2022 की निर्धारित तारीख 23 अप्रैल 2022 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र 15 अप्रैल 2022 को जारी किए जाने हैं। WBJEE 2022 के आयोजन के बाद नतीजों की घोषणा मई 2022 के चौथे सप्ताह के दौरान बोर्ड द्वारा की जानी है।

Related Articles

Back to top button
Event Services