Tour & Travel

दुनिया के सबसे महंगे शहरों में शुमार हैं ये खास जगहें,जरुर पढ़े ये खबर 

क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया के सबसे महंगे शहर में घूमने जाना कैसा होगा? अगर आप भी महंगे शहरों की सैर करना चाहते हैं, तो आज से ही पैसे बचाना शुरू कर दें। अपनी ज़िंदगी में सबसे महंगे शहरों में से किसी एक जगह जाएं और जानें कि आखिर यह सबसे महंगा क्यों है? तो आइए जानें दुनिया के सबसे महंगे 5 शहरों के बारे में।

सिंगापुर

पिछले कई वर्षों से सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में सिंगापुर सबसे ऊपर है। हालांकि यहां सार्वजनिक परिवहन महंगा नहीं है, लेकिन कैब और टैक्सी महंगी पड़ेंगी।

यहां की सरकार सड़क पर वाहनों की संख्या को मैनेज करने के लिए कारों के रेट सबसे ज्यादा रखती है। हालांकि, दुनिया के सबसे साफ देश सिंगापुर में खाने-पीने का कल्चर है। यहां दुनिया भर लोग घूमने आते हैं।

पेरिस, फ्रांस

पेरिस, दुनिया के सबसे रोमांटिक जगहों में से एक, लेकिन यहां की सैर भी काफी महंगी पड़ती है। फ्रांस की राजधानी में हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं और यह दुनिया के सबसे महंगे हॉलीडे डेस्टीनेशन्स में से एक है। पेरिस में छोटे और सड़क किनारे बने प्यारे कैफे, कॉफी, चॉकलेट, पेस्ट्री और वाइन सभी चीज़ें काफी महंगी हैं।

हांगकांग

हांगकांग दुनिया की वह जगह है, जहां अमीर छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। अगर आप यहां जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा भी खरीदना चाहते हैं, तो आपका करोड़पति होना ज़रूरी है, क्योंकि यहां संपत्ति की कीमत पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं, कि इस शहर में घूमना कितना महंगा पड़ सकता है।

ज़्यूरिख, स्विटज़रलैंड

सैलानियों के लिए स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख शहर, यूरोप में सबसे महंगे शहरों में से एक है। हालांकि पूरा स्विट्ज़रलैंड ही महंगा है, लेकिन ज्यूरिख की यात्रा करने में आपकी जेब खाली हो जाएगी। शहर में ठहरने, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करना और खाने की कीमत आसमान छू रही हैं।

न्यूयॉर्क, अमेरिका

जब बात आती है दुनिया के सबसे महंगे शहरों की तो उसमें न्यूयॉर्क को शामिल न किया जाए, ऐसा कैसे हो सकता है। खाना, रहना और इस शहर में घूमना सभी कुछ महंगा है। हालांकि, सार्वजनिक परिवहन फिर भी बजट में है, लेकिन टैक्सी और कैब में घूमना महंगा पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button
Event Services