Food & Drinks

ट्राय करें अनार आइसक्रीम, जानें रेसिपी

भोजन के बाद डेजर्ट सभी को पसंद आता हैं और इसमें आइसक्रीम को शामिल किया जाए तो मजा और बढ़ जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए अनार आइसक्रीम बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका बेहतरीन स्वाद आपका दिन बना देगा। Recipe की मदद से आप इसे घर पर ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

– डबल क्रीम 3 कप
– अनार का रस 2 कप
– चीनी पाउडर डेढ़ कप

– नींबू का रस 1 छोटा चम्मच
– अनार के दाने 1 कप
– आइसक्रीम कोन 4

बनाने की विधि

– सबसे पहले एक बाउल में चीनी, नींबू और अनार का रस मिलाएं।
– अब इसमें डबल क्रीम डालकर 10-15 मिनट तक मिलाएं।
– मिश्रण को एयर टाइट कंटेनर या आइसक्रीम होल्डर में भरें।
– इसे करीब 8 घंटे या रातभर फ्रीज़र में रखें।
– अगली सुबह आइसक्रीम को सर्विंग डिश में डालकर अनार के दानों से गार्निश करके सर्व करें।

Related Articles

Back to top button
Event Services