Sports

टोक्यो ओलंपिक्स: टेबिल टेनिस में शरत कमल को मौजूदा चैंपियन लॉन्ग मा से मिली शिकस्त

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स के पांचवें दिन महत्वपूर्ण मुकाबले के तहत पुरुष एकल राउंड 3 मैच में शरत कमल चीन के लॉन्ग मा के खिलाफ एक्शन में आ गए। हालांकि शरत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, वह लॉन्ग मा के खिलाफ पहला गेम 7-11 से हार गए। इसके बाद शरत ने दूसरे गेम में गत चैंपियन के खिलाफ मजबूत वापसी की। पहला गेम हारने के बाद भारत दूसरे गेम में 8-4 से आगे हो गए। 

शरत कमल ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 11-8 से जीता। शरत कमल ने तीसरे गेम की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। वह 4-2 से आगे हो गए, लेकिन बाद में हार गए। शरत कमल पुरुष एकल राउंड 3 मैच में चीन के लॉन्ग मा के खिलाफ चौथा गेम 4-11 से हार गए। 

इसके बाद कमल वापसी नहीं कर पाए और वर्ल्ड नंबर 3 मा लॉन्ग से 7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11 से हार गए। चीन के मा लॉन्ग रियो ओलंपिक के पुरुष एकल स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने रियो खेलों में टीम स्वर्ण पदक भी जीता। 

Related Articles

Back to top button
Event Services