छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में 28 मई से शुरू होगी बीए-बीएससी के लिए प्रवेश प्रक्रिया…

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की ओर से 28 मई से शुरू हो रही प्रवेश प्रक्रिया संबद्ध महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की पांच लाख से ज्यादा सीटों के लिए शुरू हो रही है। सबसे ज्यादा 2,10,750 सीटें बीए कोर्स में हैं, वहीं दूसरे स्थान पर बीएससी में 1,37,840 सीटें निर्धारित हैं।

दो दिन पूर्व प्रवेश समिति की बैठक में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने 28 मई से प्रवेश प्रक्रिया करने का फैसला लिया था। इसके तहत सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न संस्थानों व विभागों को भी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। कुलपति ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के तहत सबसे पहले विद्यार्थियों को एडमिशन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा, जिसमें वह तीन कोर्सों व 10 कालेजों का चयन कर सकेंगे। इसके बाद फार्मेसी व एमएड कोर्स को छोड़कर बाकी कोर्सों में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन होगा। विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कोर्सों में सीटों व शुल्क का ब्योरा भी वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।
इन कोर्सों में इतनी सीटें
बैचलर आफ आर्ट्स – 210750
बैचलर आफ साइंस – 137840
बैचलर आफ कामर्स – 21160
बीएससी-एमएससी इंटिग्रेटेड प्रोग्राम इन माइक्रोबायोलाजी – 60
बैचलर आफ फिजियोथेरपी – 90
बीएसएसी इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलाजी – 90
बीएससी इन आप्टोमेट्री – 40
बीएससी रेडियोलाजिकल एंड इमेजिंग टेक्निक – 40
बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलाजी – 40
बीएससी इन ह्यूमन न्यूट्रीशन – 40
बीएससी इन हास्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन – 40
बीएससी इन योगा – 40
बीएससी आनर्स – 150
बीएससी बायोटेक्नोलाजी – 120
विभिन्न ब्रांच में बीटेक कोर्स – 396
विभिन्न ब्रांच में आइआइटी कोर्स – 275
बैचलर इन होटल मैनेजमेंट – 60
बैचलर आफ फाइन आर्ट्स – 105
इंजीनियरिंग, योग, पत्रकारिता आदि में डिप्लोमा व पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स – 435
पत्रकारिता, योग, जिम ट्रेनर आदि में सर्टिफिकेट कोर्स – 310
सर्टिफिकेट कोर्स (आर्ट्स, पेंटिंग) – 80
बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन – 50
बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) – 50
मास्टर आफ आर्ट्स – 44170
मास्टर आफ साइंस – 8047
मास्टर आफ कामर्स – 3070
मास्टर आफ फिजियोथेरपी -20
एमएससी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलाजी -30
एमएससी ह्यूमन न्यूट्रीशन – 30
एमए व एमएससी इन योगा – 30
मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन – 66
विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न विषयों में एमएससी – 210
मास्टर आफ फाइन आर्ट्स – 70
मास्टर आफ आर्ट्स (ड्राइंग एंड पेंटिंग) – 60
मास्टर आफ फिजिकल एजुकेशन – 40
एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) – 60
एमए डिजिटल जर्नलिज्म -30
एमएससी बायोकेमेस्ट्री -30
एमएससी बायोटेक्नोलाजी -40
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601