Education

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वींं रिजल्ट जारी ,जाने कैसे करें चेक

छत्तीसगढ़ बोर्ड  10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया गया है। दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं में नतीजे जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट देख सकते हैं। 

अधिकारी ने पहले की थी घोषणा 

वहीं इससे पहले बोर्ड के एक अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा था कि , “मूल्यांकन प्रक्रिया पिछले महीने पूरी हो गई थी, और मूल्यांकन के बाद की प्रक्रिया अब जारी है। हम अगले सप्ताह तक सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं।

इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक

cgbse.nic.in.

result.cg.nic.in

 छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं। इसके बाद, ‘सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 कला, वाणिज्य, विज्ञान’ लिंक पर क्लिक करें। अब रोल नंबर और कैप्चा कोड सबमिट करें। इसके बाद, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। सीजी बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। सीजीबीएसई 12वीं परिणाम 2022 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

मार्च में हुई थीं बोर्ड परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2022 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी, जबकि सीजी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 2022 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी।

Related Articles

Back to top button
Event Services