Life Style

घर में मौजूद सामान से बनाएं स्क्रब, हाथ-पैरों को करें मुलायम और साफ

अक्सर चेहरे की सुंदरता का ध्यान रखते-रखते महिलाएं हाथ और पैरों का ध्यान रखना भूल जाती हैं। ऐसे में हाथ और पैरों का रंग डार्क हो जाता है और ये गंदे दिखने लगते हैं। ऐसे में आप घर में मूंगफली पाउडर की मदद से स्क्रब बना सकते हैं। जो आपके हाथ और पैरों को साफ रखने के साथ ही इन्हे मुलायम बनाएगा। 

स्क्रब के फायदे 

इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आपके पैर, मुलायम और साफ नजर आने लगते हैं। 

स्क्रब बनाने का सामान

2 बड़े चम्मच हल्दी
4 बड़े चम्मच मूंगफली का पाउडर
2 छोटे चम्मच गुलाब जल 
1/2 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल 
2 चम्मच शहद

कैसे बनाएं 

मूंगफली के पाउडर में गुलाब जल को मिला कर कुछ देर के लिए रख दें। कुछ देर बाद इसमें एलोवेरा जेल, हल्दी, शहद को अच्छे से मिलाएं। 5 मिनट के लिए इस मिश्रण को साइड में रख दें। 

कैसे लगाएं

पैर और हाथों को अच्छे से धो लें। फिर इस स्क्रब को 25 से 30 मिनट के लिए लगा लें और स्क्रब करें। सर्कुलर मोशन में इसे 25 से 30 मिनट के लिए लगे रहने दें। फिर उंगलियों से चलाते हुए गर्म पानी से धो लें। इसके बाद पैरों में लाइट मॉइस्चराइजर लगा लें।  इसें हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती है।

Related Articles

Back to top button
Event Services