Food & Drinks

घर आ रहे हैं मेहमान तो मिनटों में बनाए लजीज कश्मीरी पुलाव

अगर आपके घर में चावल खाने के शौकीन लोग हैं तो आप आज ही लजीज कश्मीरी पुलाव बना सकती हैं। यह खाने में बहुत लाजवाब लगता है और इसे बनाना केवल थोड़ा मुश्किल है। तो आइए जानते हैं इसे कैसे बनाना है और क्या है इसको बनाने के लिए जरुरी सामान।

आवश्यक सामग्री
1 कप बासमती चावल
7 से 8 काजू (भुने हुए)
7 से 8 बादाम (भुने हुए)
1 टेबलस्पून अनार के दाने
सेब (आधा कटा हुआ)
3 लौंग
1 इंच दालचीनी (दरदरी पिसी हुई)
2 से 3 हरी इलायची (पिसी हुई)  
1 तेज पत्ता
2 बड़ी इलायची
1/2 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च
1 टीस्पून चीनी
1 टीस्पून केसर
नमक स्वादानुसार
घी जरूरत के अनुसार

विधि- इसको बनाने के लिए सबसे पहले बासमती चावल साफ कर पानी में करीब आधा घंटा के लिए भिगोकर रख दें। अब इसके बाद मीडियम आंच पर एक पैन में घी गर्म कर तेज पत्ता, लौंग, दालचीनी और बड़ी इलायची डालकर भून लें। इसके बाद खड़े मसालों में कश्मीरी लाल मिर्च, चीनी, केसर और नमक मिलाकर एक मिनट तक चलाएं। इसके बाद भीगे चावलों को मसालों में अच्छे से मिलाकर 1 से 2 मिनट तक फ्राई कर लें। अब चावल में 2 कप पानी डालें और पैन को 10 से 12 मिनट तक ढककर रख दें। इसके बाद जब चावल पक जाएं तो गैस बंद कर चावल को एक बड़े बर्तन में निकाल लें। अब पके चावल में बादाम, काजू, अनार के दाने और सेब को अच्छे से मिक्स करें। लीजिये तैयार है कश्मीरी पुलाव।

Related Articles

Back to top button