क्या आप भी बार-बार पासवर्ड याद रखने की झंझट सेहो चुके हैं परेशान तो देखें ये कमाल की ट्रिक
क्या आप भी बार-बार पासवर्ड याद रखने की झंझट से परेशान हो चुके हैं? गूगल का एक कमाल का फीचर आपकी परेशानी को खत्म कर सकता है। इस फीचर के जरिए ना सिर्फ आपको पासवर्ड याद नहीं रखना होगा बल्कि इसे बार-बार टाइप भी नहीं करना होगा। हम बात कर रहे हैं गूगल क्रोम के बिल्ट इन पासवर्ड मैनेजर (Password Managers) की।
क्रोम का यह फीचर आपके पासवर्ड को याद रखता है और जब भी पासवर्ड डालने की बारी आती है तो यह ऑटोमेटिकली उसे फिल कर देता है। आपको ध्यान देना होगा कि अगर किसी कारणवश आपकी ईमेल आईडी हैक हो जाती है तो हैकर को इन पासवर्ड की डिटेल भी मिल जाएगी। ऐसे में सोचसमझकर ही इस फीचर का इस्तेमाल करें।
गूगल क्रोम पर कैसे सेव करें पासवर्ड
1. सबसे पहले, अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर क्रोम खोलें और ऊपरी दाएं कोने में उपलब्ध तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
2. अब “Settings” चुनें और लेफ्ट साइडबार में “Autofill” पर जाएं।
3. अब, “Passwords” पर टैप करें और “Offer to Save Passwords” ऑप्शन को इनेबल करें।
4. पहली बार जब भी आप किसी वेबसाइट पर यूजरनेम पासवर्ड डालेंगे तो क्रोम इसे सेव करने के लिए पूछेगा।
5. तब आपको Save ऑप्शन चुनना होगा। अगली बार जब भी उस वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो गूगल खुद ही यूजरनेम पासवर्ड दर्ज कर देगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601