केजीएमयू को सम्मान, आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अस्पताल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। यह प्रशस्ति पत्र आज 27 जनवरी को कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एन संखवार को प्रदान किया।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सालय को गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए केजीएमयू के अस्पताल को चुना गया है। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज दिया जाता है। इसके तहत 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त इलाज मुहैया कराना सुनिश्चत किया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601