ओडिशा लोक सेवा आयोग में सरकारी शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी,जल्द करें आवेदन
सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission, OPSC) ने साइंस स्ट्रीम के लिए 85 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ओपीएससी ये पद एससी और एससी डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के तहत नव निर्मित कलिंग मॉडल आवासीय विद्यालयों और बीजू पटनायक आदर्श विद्यालय (Biju Patnaik Adarsha Bidyalaya) के लिए निकाली है। OPSC इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 58 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे ओपीएससी पीजीटी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस पोस्ट पर ऑनलाइन आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2021 है। आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Sarkari Naukri 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
पीजीटी पदों पर अधिसूचना जारी होने की तारीख- 12 नवंबर, 2021
पीजीटी पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 नवंबर, 2021
पीजीटी पदों पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख-16 दिसंबर, 2021
अधिसूचना के अनुसार,Advertisement No: 21 2021-22 के तहत किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री सहित नेशनल काउंसिल फाॅर टीचर्स एजुकेशन, नई दिल्ली (National Council for Teacher Education, New Delhi) द्वारा मान्यता प्राप्त बीएड या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in के माध्यम से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अप्लाई करते वक्त पूरी सावधानी के साथ भरें, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में गड़बड़ी पाई जाने पर या गलत पकड़ में आने पर फॉर्म को मान्य नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। वहीं शिक्षक भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601