Education

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 16 रिजल्ट का इंतजार खत्म, जानिए कब जारी होंगे नतीजे

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 16 ( All India Bar Examination XVI ) रिजल्ट के संबंध में महत्वपूर्ण अलर्ट है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India, BCI) एआईबीई 16 परीक्षा के नतीजे फरवरी में रिलीज किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा के नतीजे फरवरी के पहले सप्ताह तक ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी होंगे। ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी, वे ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एआईबीई रोल नंबर और अन्य आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

वहीं इस संबंध में जारी किए गए एआईबीई के एक बयान में ,”31 अक्टूबर 2021 को आयोजित हुई एआईबीई-XVI का परिणाम फरवरी, 2022 के पहले सप्ताह में अपलोड किया जाएगा। वहीं बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने 9 नवंबर, 2021 को एआईबीई XVI आंसर-की पहले ही जारी कर दी है। इसके बाद उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति उठाने का मौका दिया गया था। इसके बाद अब उसी के आधार पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

AIBE 16 Result: एआईबीई XVI आंसर-की ऐसे करें चेक

एआईबीई XVI आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं। इसके बाद उपयुक्त लिंक पर, एआईबीई परिणाम पर क्लिक करें। अब यदि आवश्यक हो तो लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करें। इसके बाद एआईबीई 16 परिणाम डाउनलोड करें और एक्सेस करें। एआईबीई XVI आंसर-की का प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

एआईबीई 16 परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। वहीं एससी, एसटी वर्ग के आवेदकों को 35 फीसदी अंक लाने होंगे। वहीं परीक्षा परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button
Event Services