एशियनपेंट समेत 15 शेयर हरे निशान पर खुले ,सेंसेक्स-निफ्टी की हुई कमजोर शुरुआत
सेंसेक्स आज पिछले बंद स्तर से कुछ नीचे 58,696 अंक पर खुला। उसका पिछला बंद 58,807 अंक था। Asian Paint, M&M, IndusInd Bank समेत 15 शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स थोड़ा ऊपर 17524 अंक पर खुला।
इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार को 157 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली और बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में दोपहर के सत्र में तेजी आई और अंत में यह 157.45 अंक यानि 0.27 प्रतिशत चढ़कर 58,807.13 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई सूचकांक निफ्टी 47.10 अंक यानी 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 17,516.85 अंक पर बंद हुआ
बुधवार का हाल
सेंसेक्स बुधवार को 1016.03 अंकों की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 293.05 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही उनमें बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और एसबीआई शामिल थे। वहीं, पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
मंगलवार को चढ़ा था बाजार
इससे पहले शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा था और बीएसई सेंसेक्स में 887 अंक का उछाल आया। कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंता कम होने के बीच वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी लौटी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 886.51 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,633.65 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 264.45 अंक यानी 1.56 प्रतिशत उछलकर 17,176.70 अंक पर बंद हुआ।
सोमवार को बड़ी गिरावट
चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजारों (Stock Market) में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 949.32 अंकों का गोता लगाकर 56,747.14 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 284.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,912.25 अंक पर बंद हुआ।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601