Biz & Expo

निवेश का तलाश रहे हैं मौका तो Debt Market को जरूर जानें, 2022 में दिया शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न

नई दिल्ली, आने वाले समय में कौन-सा एसेट क्लास अच्छा रिटर्न देगा? ये सवाल सभी के मन में उठता होगा। अधिक जोखिम उठाने वाले निवेशकों के लिए मार्केट एक ठीक जगह हो सकती है, लेकिन जब भी फिक्स्ड इनकम और कम जोखिम की बात आती है तो डेट मार्केट का नाम सबसे पहले आता है। यहां जोखिम कम होता है। इसके साथ कुछ डेट निवेश आपको इंडेक्स के भी फायदे देते हैं, जिसकी मदद से आप अपने फाइनेंशियल गोल को पूरा कर सकते हैं।

कोरोना काल के बाद बदले हालात

2020 में कोरोना महामारी आने के बाद शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली थी। इसके पीछे का सबसे कारण सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था को दोबारा से खड़ा करने के लिए राहत पैकेज का ऐलान करना और आरबीआई की ओर से लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए ब्याज दर कम किया जाना था। हालांकि, अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। अर्थव्यवस्था धीमी होती जा रही है। ब्याज दरें भी बढ़ गई हैं। इसके उलट बॉन्ड यील्ड भी उच्च स्तर पर है।

डेट में निवेश के मौके

डेट, निवेशकों को निवेश का एक ऐसा विकल्प उपलब्ध कराता है, जिसमें कोई भी निवेशक किसी कंपनी या सरकार को फंड देते हैं और इसके बदले उन्हें ब्याज दिया जाता है। आमतौर डेट मार्केट में ट्रेजरी बिल, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, कॉमर्शियल पेपर और सरकारी प्रतिभूतियों को शामिल किया जाता है।

कैसे कर सकते हैं निवेश?

इसमें निवेश के लिए आप किसी भी डेट म्यूचुअल फंड का सहारा लेते सकते हैं। आमतौर पर ऐसे निवेशक जो कि जोखिम से बचना चाहते हैं और कम अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो ये एक अच्छा विकल्प होता है। इसमें रिटर्न रेंज बाउंड या फिर स्थिर रहता है। वहीं, अगर आप ईएलएसएस फंड में निवेश करते हैं, तो आप 1.5 लाख रुपये की इनकम टैक्स में छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

बाजार को समझ कर निवेश का चुनाव करें

रिटायर्ड इनकम टैक्स कमिश्नर अंकित जैन के अनुसार, किसी भी निवेशक को बाजार से अच्छा रिटर्न कमाने के लिए निवेश चक्र को समझना बेहद जरूरी है। पिछले एक साल एनएसई के बेंचमार्क निफ्टी ने 6.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि डेट मार्केट में निवेशकों को इससे अधिक रिटर्न मिला है। ऐसे में जब ब्याज दरें बढ़ रही हैं, तो डेट मार्केट निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Related Articles

Back to top button
Event Services