Biz & Expo

सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है यह IPO, आइये जानते है इससे जुड़ी खास बातें

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) का आईपीओ बुधवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ को 19 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह आईपीओ 582.33 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 303 से 305 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के तहत 81.50 लाख फ्रेश शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा 1.09 करोड़ इक्विटी शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत हैं। यह चौथा स्मॉल फाइनेंस बैंक है, जिसका आईपीओ लॉन्च हुआ है। इससे पहले एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपना आईपीओ लॉन्च कर चुके हैं।

इस इश्यू में एक लॉट 49 शेयरों का है। इसलिए निवेशक कम से कम 49 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अर्थात लॉअर प्राइस बैंड के हिसाब से न्यूनतम 14,847 रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के इस इश्यू में 5 लाख शेयर बैंक के कर्मचारियों के लिए आरक्षित हैं। साथ ही बैंक के कर्मचारियों को 10 फीसद का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इस आईपीओ में बैंक के मौजूदा निवेशक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन 43,87,888 इक्विटी शेयर, गाजा कैपिटल फंड II 20,21,952 शेयर, DWM (इंटरनेशनल)  मॉरिशस 18,89,845  शेयर, HDFC होल्डिंग्स 7.5 लाख शेयर, IDFC फर्स्ट बैंक 15 लाख शेयर, एमेरीकॉर्प वेंचर्स 1 लाख शेयर, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 1,86,966 शेयर और गाजा कैपिटल इंडिया AIF  1,06,419 शेयर बेच रहे हैं।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अफोर्डेबल हाउसिंग लोन, कमर्शियल व्हीकल लोन और छोटे-मझोले कारोबारियों को लोन प्रदान कराता है। वित्त वर्ष 2020 में इस स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 11.92 फीसद था। वहीं, दिसंबर 2020 तक बैंक का लोन पोर्टफोलियो बढ़कर 3900 करोड़ रुपए का हो चुका है।

बता दें कि इस हफ्ते पांच कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (Craftsman Automation) और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज (Laxmi Organics Industries) का आईपीओ सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को खुल गया है। वहीं, कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) का आईपीओ मंगलवार को खुला है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) और नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) का आईपीओ बुधवार को खुल गया है। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।

Related Articles

Back to top button