Talk Point

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों कि जानकारी देते हुए आर एम तिवारी

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार Asstt. Labour Commissioner Office U.P. सभी प्रवासी, श्रमिक लोगों को 3 महीने तक 1000र की राशि हर महीने दी जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का  पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है जिसकी जानकारी देते हुए आर एम तिवारी (असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ऑफिसर )उत्तर प्रदेश

इस महामारी की विकट स्थिति में सभी श्रमिकों को 3 महीने का  ₹1000 राशि दी जा रही है जिसकी दो   किस्ते जा चुकी है और तीसरी बार का अभी जाना है  लेबर ऑफिस में 50% स्टाफ बुलाकर नियमित रूप से कार्य किया जा रहा है लॉक डाउन के नियमानुसार को ध्यान रखते हुए 50% लोग एक शिफ्ट में 50% लोग दूसरी शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं ताकि कार्य में कोई रुकावट ना रहे और किसी को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े  आर एम तिवारी  (असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ऑफिसर ) द्वारा  यह सारी जानकारी एड इवेंट मीडिया पोर्टल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही है

Asstt Labour Commissioner UP, R.M. Tiwari जी के साथ लिये गये इंटरव्यू की झलक निचे देखें:-

 

Related Articles

Back to top button