उत्तर प्रदेश की रीतू पाल भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में - Ad Event Media
SportsUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश की रीतू पाल भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में

लखनऊ, 19 सितंबर 2024। लखनऊ की रीतू पाल का चयन कजाखिस्तान में होने वाली सातवीं एशियन महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में कर लिया गया है। अलमाटी (कजाखिस्तान) में आगामी 20 से 29 सितंबर, 2024 तक होने इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से गोल्डन ईगल इंडिया क्लब चुनौती पेश करेगा।

इस टूर्नामेंट के लिए टीम में चयनित रीतू पाल पिछले चार साल से राष्ट्रीय टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है और करीब हर टूर्नामेंट में अच्छे स्कोर किये है। रीतू पाल केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच) से पिछले काफी समय से प्रशिक्षण ले रही है। रीतू पाल के भारतीय टीम में चयन पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की अध्यक्ष श्रीमती अलका दास, महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button